डीएम ने एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता की दिलायी शपथ और कहा संकल्पित होकर सरकार की मंशा के अनुरूप करें कार्य
राष्ट्रीय पंचायत व्यवस्था मजबूती के लिए मोदी व योगी के संकल्पों के अनुरूप करे कार्यः प्रतिभा शुक्ला
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, सीडीओ, बड़ी संख्याओं में महिलाओं को एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा या उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरो को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले में स्वयं से, मेरे परिवार से,मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एंव मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा का शपथ सभी को दिलायी। शपथ के उपरांत ग्राम पंचायतों, अपने घरों व आसपडोस, सरकारी आफिस आदि में साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की लोकप्रिय सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से कर हम विकास की बुलंदियों पर पहुंच सकते है तथा इससे देश व समाज का सर्वांगीण विकास होगा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रकार का ध्रूमपान, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में प्रतिबंधित कार्य न किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रही। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थानों में पान, गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला खाने के साथ ही कार्योलयों में पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह से सरकार द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः सभी सरकार के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। अपने कार्यालय उसकी इई गिर्द अपने घर आदि जगह पर गंदगी न होने दे तथा साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘‘ राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का मुख्य उद्देश्य पंचायतों, किसानों को उनके अधिकार के प्रति सशक्त करने के साथ ही उनके दायित्वबोध भी कराना है। उन्होंने कहा देश व प्रदेश की अधिकांश ज्यादा से ज्यादा गरीब नागरिक गांव, देहात में ही निवास करते हैं अतः इस प्रकार की बने जिससे गांव देहात चतुर्दिक विकास हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी व विकास परक संकल्पों को पूरा किया जा रहा है ये तभी पूरे होंगे जब आम आदमी भी पूरी तरह से जागरूक व संवेदनशील हो। विकास की प्रक्रिया समाज के अंतिम छोर तक जाये। इसकी समुचित व्यवस्था राष्ट्रीय पंचायती व्यवस्था में उल्लेख है। समाजिक विकास कार्यो के बावजूद अभी कार्यो के सुधार की आवश्यकता है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मोदी और योगी के सपनो व संकल्पों के अनुरूप कार्य किये जाये। इसके अलावा स्वास्थ सेवा, शिक्षा, स्वच्छता, खाद्य एवं रसद विभाग में आम आदमियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये कोटेदार गरीबों को राशन नही देता है, नकली शराब कही न बिके इसमें दोषी के विरूद्ध कार्यवाई की जाये, प्रदेश सरकार व देश सरकार की मनसा है कि पूरा भारत साफ व स्वच्छ दिखे। इसके लिए स्वच्छता संबंधी सभी नियमांे का पालन किया जाये। दुनिया के जो भी देश स्वच्छ व विकसित दिखते है उसका का कारण स्वच्छता व सकारात्मक कार्यो को बढ़ावा देना है। जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमको स्वच्छता के साथ ही पंचायती व्यवस्था के सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करना चाहिए। अपने गांव, अपने घर व अपने शरीर को स्वच्छ रखना चाहिए तथा सभी को आपस में राष्ट्रीय एकता ओर अखंडता बढ़ाने पर भी जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली दिवाली, ईद आदि त्योहारों पर हमको ये भी देखना है कि हमारे घर में खुशी के साथ ही पड़ोसी के घर में भी खुशी रहे ये भी देखे पड़ोसी किसी भी दशा में भूखा न सोये अन्यथा की दशा में त्योहारों का कोई मतलब नही। ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम को पूरे तत्परता व ईमानदारी के साथ लागू करने पर बल देते हुए कहा कि साफ-सफाई से समाज वाकई स्वस्थ्य होता है, लिहाजा साफ-सफाई के प्रति नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने कहा कि कानपुर देहात जिले के नागरिकों में ऊर्जां की कोई कमी नहीं है, सिर्फ जरूरत है, आस्था और गति प्रदान देने की। ग्राम प्रधानों व पंचायत कार्मिकों को दायित्वबोध कराते हुए मुख्य विकास ने कहा कि पंचायत राज विभाग के कार्यों के प्रति भारत सरकार व प्रदेश सरकार संजीदा है और वित्तीय संसाधन भी मुहैया कराती है, जरूरत है, जमीनी हकीकत को समझा जाये तथा उसके अनुरूप कार्य किया जाये। विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, बउवा पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर, गुड्डन त्रिवेदी, अरूण यादव, राकेश यादव कल्लू, मनीष कमल, सूरज सिंह, बड़े लाल, विमल वर्मा, डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील कुमार सिंह, योगेन्द्र द्विवेदी सदस्य रेलवे सलाहकार आदि उपस्थित थे तथा विधायक प्रतिनिधि गणमान्यजनों ने अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जिसमें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण को भी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, सीडीओ केके गुप्ता आदि सहित परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी, कृषि अधिकारी, पातेपुर के विपिन कुमार, सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुशवाहा, विजय बहादुर, प्रीती सिंह, कंचन मिश्रा, अनूप सचान, अनीता, अर्चना, शोभा कुशवाहा, खुशबू, विनोद मिश्रा आदि सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा कर्मचारी व अधिकारी ने भी सुना। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।