कानपुर नगर। मिशन अंत्योदय के तहत ग्वालटोली में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पशु प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को बेसहारा पशुओं के लिये पानी पीने हेतु चरही का वितरण किया गया। मिशन अंत्योदय के संस्थापक देव कबीर ने कहा कि बेसहारा पशुओं के प्रति हमारी संवेदनाएं लगभग मर चुकी हैं। हमें नहीं लगता कि इन्हें भी भूख लगती है, इन्हें भी पीने के लिए पानी चाहिए, आराम करने की जगह चाहिए, दवा और इलाज चाहिए, लोगों का प्रेम चाहिए। बेसहारा जीवों की इस नाकदरी के कारण ही प्रदूषण फैलता है, बीमारियां बढ़ती हैं मनुष्य तमाम रोगों और आपदाओं का शिकार होता है। इन बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए मिशन अंत्योदय के तहत 10 लोगों को चरही का वितरण किया गया। आगे भी इस मुहिम को जारी रखा जाएगा। यदि लोगों का आपेक्षित सहयोग मिला तो यह मिशन पूरे कानपुर में पशुओं हेतु अपनी सेवा देने का पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करेगा। अपनी तरफ से भी लगातार प्रयास जारी रखेगा। इस संख्या में इजाफा करता रहेगा। चरही प्राप्त करने वालों में पशु प्रेमी अनिल कुमार, अनिल कुमार यादव, सरवन, अंकित समुद्रे, जोगेन्द्र परिहार, सर्वेश, संजय यादव, भगवानदीन वर्मा, सुनील वाल्मीकी, जीतू कैथल, मन प्यारे वाल्मीकि, अभिजीत आफताब आदि लोग रहे। इस अवसर पर कुंवर जीत, श्री कृष्ण पार्षद, सत्य व्रत अम्बेडकर, रूद्र आदि लोग सहयोगी की भूमिका में उपस्थित रहे।