Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शाॅर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग

शाॅर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग

लाखों का माल जलकर स्वाहा, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
फिरोजाबाद। नगला बरी क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप में बिजली के शाॅर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  मोबाइल विक्रेता अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। देररात्रि थाना रसूलपुर के नगला बरी क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान से आग की आसमान छूती आग की लपटें देखी गयी। बताया जाता है कि मोबाइल शॉप में बिजली शाॅर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गयी। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच बेकाबू आग को बुझाने में जुट गयी। लेकिन करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोग भी आग बुझाने को दौड़ पड़े। बताया जाता है कि आग से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। घटना के पीछे बिजली शार्ट शर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी।