Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोगो की निःस्वार्थ सेवा करना ही हमारा ध्येय हैः जितेंद्र वर्मा

लोगो की निःस्वार्थ सेवा करना ही हमारा ध्येय हैः जितेंद्र वर्मा

कानपुर। कोविड .19 कोरोना काल का दौर रहा हो या किसी का सुख और दुःख सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र वर्मा हमेशा हर किसी के साथ खड़े दिखाई दिए। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच महीनों भोजन वितरण करने वाला यह समाजसेवी दिखावे से हमेशा दूर रहा। जितेंद्र ने कभी अपनी समाजसेवा का प्रदर्शन नहीं किया। जहां आज कल लोगों द्वारा किये जाने वाले किसी भी छोटे मोटे कार्यों की फ़ोटो और पब्लिसिटी जमकर की जाती है। वहीं जितेन्द्र वर्मा जरूरतमंदों की गुपचुप मदद सच्ची सेवा मानते हैं। शायद तभी अधिकतर लोग इनके कायल हैं। कानपुर के जूही परम पुरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र वर्मा क्षेत्र के लोगों के बीच एक सच्चे सेवक के रूप में चर्चित हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जैसे बुरे हालातों के दौर में जितेंद्र ने ज़रूरतमंद लोगों को किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होने दी। कहा जाता है कि जितेंद्र हर उस आवाज के मददगार बनें जो उनतक किसी सहारे की थी। शायद यही कारण है कि जितेंद्र की लोकप्रियता आज किसी से कम नहीं है। किसी का सुख हो या दुख हर वक्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले समाजसेवी जितेंद्र को क्षेत्रीय लोग अपना मसीहा मानते हैं। चमक.धमक और दिखावे से दूर सादगी पूर्ण जीवन, अपने काम से काम, हर किसी के मदद की भावना रखने वाले जितेंद्र को लोग तभी हांथो हाँथ लेते हैं।