27वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी
चन्दौली। सकलडीहा तहसील प्रसाशन द्वारा पत्रकार विजय विश्वकर्मा के ऊपर बदले की भावना से प्रेरित होकर किए गये फर्जी मुकदमें के खिलाफ घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विगत सत्ताईस दिनों से इंकलाबी नौजवान सभा(भाकपा माले) के नेतृत्व में लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी है। इस दौरान धरनारत पत्रकार विजय विश्वकर्मा ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही अन्यायपूर्ण है फर्जी मुकदमा वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहाकि तहसील प्रशासन की कार्यवाही पूरी तरह असंवैधानिक है नियम कानूनों को दरकिनार कर किया गया है जो देश के आम आदमी के मौलिक अधिकारों पर सीधे हमले के समान है। इस अन्याय के खिलाफ आन्दोलन के माध्यम से अपने अधिकारों को हासिल करने तक संघर्ष जारी रखेंगे। वही भाकपा माले नेता शशिकान्त सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश प्रदेश की मोदी योगी सरकार आन्दोलनरत लोगों के खिलाफ लगातार दमन का रास्ता अपना रही है। लखीमपुर खीरी में हुए किसानों की सामूहिक हत्या के दोषी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आन्दोलित नेताओं को उनके घर पर गिरफ्तार कर आम नागरिकों के बोलने तथा विरोध करने के अधिकारो को छीन रही है। इस तानाशाही के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज किया जाएगा। आगामी 18 अक्टूबर को किसानों के समर्थन में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अमित कुमार सोनू, अविनाश विश्वकर्मा, नितेश जायसवाल, रोहित जायसवाल, अनुज जायसवाल, विजयी प्रसाद, मंगल राजभर, मनमोहन राय, अखिलेश यादव, शिवा राय, रमेश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।