ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बाजार से खरीदकर लाई गई खुली नमकीन खाने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज रायबरेली शहर के निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जा इनातुल्लापुर (पट्टी) का है। गांव के निवासी नवीन कुमार सिंह शुक्रवार की शाम को जमुनापुर बाजार गए थे। जहां से वह लाई और खुली नमकीन लेकर आए थे। शनिवार की सुबह करीब दस बजे उनकी तीन बेटियों परी (9वर्ष), निधि (7 वर्ष ) और पीहू (5वर्ष) ने एक साथ मिलकर लाई और नमकीन को खाया। जिसके बाद तीनों बच्चों को उल्टियां होने लगी। पहले तो परिजनों ने उन्हें पानी आदि पिलाने की कोशिश की। किन्तु हालत खराब होने पर उनको लेकर एनटीपीसी अस्पताल आए। जहां पहुंचने के बाद परी की मौत हो गई। उसके बाद एनटीपीसी अस्पताल से जीवित दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय में दोनों बच्चियों को भर्ती कराया गया। किन्तु वहां भी इलाज शुरू होते ही पीहू की भी मौत हो गई। तत्पश्चात परिजनों दोनों मृत बच्चों के शव को लेकर गोकना गंगा घाट आए और दोनों शवों का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। उधर गंभीर अवस्था में तीसरी बच्ची निधि का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम और कोतवाल शिव शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहले गांव पहुंचे उसके बाद गोकना गंगा घाट पहुंचकर दफन किए गए दोनों बच्चों के शव को खोद कर बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। इधर फूड विभाग के अधिकारियों ने नमकीन और लाई के नमूने को बाजार की दुकानों से लिया है। जिसको जांच के लिए भेजा गया है। कोतवाल ने बताया कि शवों का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।