Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारी रहे नदारद

समाधान दिवस पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारी रहे नदारद

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने लोगों की शिकायतें सुनी।समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें आईं।जिनमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।आयोजित समाधान दिवस में बाबूगंज के रामेश्वर ने एक महिला पर उसकी मां रामकली बनकर पैतृक जमीन बेच देने की शिकायत की। एडीएम ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। वहीं रसूलपुर गांव के सुरेश कुमार ने लेखपाल पर जमीन की वरासत न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से वरासत कराए जाने की मांग की है।इधर समाधान दिवस को लेकर कुछ अधिकारी संजीदा नहीं है।बताते हैं कि समाधान दिवस से स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना जगतपुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, बेसिक शिक्षा विभाग व विद्युत विभाग के जिम्मेदार नदारद रहे। इन विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर में फरियादियों व उच्चाधिकारियों की कोई अहमियत नहीं है। समाधान दिवस में एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, एसएसआई रामराज कुशवाहा व एडीओ (सह.) रमेश कुमार मौजूद रहे।