Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहन की शादी के कार्ड बांटने गए दो युवकों की मौत से गांव में छाया मातम

बहन की शादी के कार्ड बांटने गए दो युवकों की मौत से गांव में छाया मातम

सिकंदराराऊ । क्षेत्र के गांव गुरैठा सुल्तानपुर में बहन की शादी के कार्ड बांटने गए दो युवकों की मौत सड़क हादसे में मौत होने के बाद मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा है। भाजपा नेता उदय पुंढीर ने मृतकों के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । बता दें कि गत 19 नवंबर को गांव गुरैठा सुल्तानपुर निवासी सिकंदराराऊ प्रदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई राजेश कुमार पुत्र लाखन सिंह के साथ बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए अतरौली अलीगढ़ गया था। अतरौली से कार्ड बांट कर वापस लौटते समय रास्ते में गांव चौमुंहा के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है। मंगलवार को भाजपा नेता उदय पुंढीर मृत युवकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए सांत्वना दी। पुंढीर ने लोगों से वैवाहिक आयोजन के दौरान भागदौड़ से बचने की अपील करते हुए कहा है कि शादी विवाह के मौके पर अक्सर इस प्रकार की हादसे होते हैं। जिससे परिवारीजनों की मौत हो जाने पर शादी वाले घर में खुशियों को ग्रहण लग जाता है। इसलिए सभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से कार्ड पहुंचाने से बचना चाहिए और सभी लोगों को ऑनलाइन निमंत्रण की परंपरा शुरू करनी चाहिए। जिससे इस प्रकार के हादसों से बचा जा सकता है। ऑनलाइन निमंत्रण देने से भाग दौड़ में कमी होगी और लोग दुर्घटनाओं के शिकार होने से भी बचे रहेंगे।