ध्वस्त हो रहा मुखबिर नेटवर्क,नहीं हो पा रहा खुलासा
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । गौरतलब है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समय-समय पर निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर करते रहें हैं।अभी पिछले दिन ही लगभग दर्जनों प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला एसपी साहब के द्वारा किया गया है। बताते चलें कि इसके साथ ही जनपद के कई थानें ऐसे हैं जहां पर वर्षों से एक ही थाने/चौकी में सिपाही तैनात हैं जिनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है साथ ही उसमें से कुछ सिपाही ऐसे भी हैं जो कि अपनी पहुंच के जरिए ट्रांसफर होने के बावजूद पुनः उसी थाने/चौकी में वापस आ जाते हैं।यहां तक कि डायल ११२ की ड्यूटी में भी तैनात सिपाही कई वर्षों से एक ही जगह पर बने हुए हैं।
बता दें कि लगभग तीन सालों से अधिक समय से एक ही कोतवाली पर तैनाती होने के कारण पीआरवी जवानों की भी जड़े क्षेत्र के लोगों तक फैली हुई है।जिसकी वजह से पीड़ितों को न्याय मिलने में विसंगतियां होती है। महिला, असहाय व पीड़ितों की त्वरित मदद के लिए सरकार ने पीआरवी पुलिस का गठन कर कोतवाली में तैनाती की है।वाहन से लेकर इनकी समुचित व्यवस्था में सरकार का लाखों रुपए महीने का खर्च आता है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में जनपद के कोतवाली ऊंचाहार के अंतर्गत तीन चौपहिया वाहन व दो बाइकें पीआरवी पुलिस की तैनाती की गई है। बताते हैं कि पीआरवी में कई ऐसे पुलिसकर्मी है जिनकी तैनाती तीन सालों से अधिक समय से यहीं पर है जिनका सम्पर्क क्षेत्र के कुछ असमाजिक लोगों से हो गया है।जिसके चलते महिलाओं,असहायों व पीड़ितों को नहीं मिल पा रहा है।
इस बाबत पीआरवी इंचार्ज पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि 40 नये सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया है।20 दिनों के अन्दर सभी का तबादला किया जायेगा।