Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ऊंचाहार परियोजना में कार्यरत सभी दिव्यांग कर्मचारी शामिल हुए।मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समुचित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि दिव्यांग कर्मचारी हमारी परियोजना के अभिन्न अंग हैं और सभी दिव्यांग कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इनकी क्षमताएं ही न केवल इनकी पहचान है बल्कि संस्था की अनमोल पूंजी भी है।महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी तथा महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस.के. झा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम को उत्साहजनक बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह ने किया तथा संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) मेघा घई ने किया।इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और सिविल अनुरक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) अनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।