Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 01 कुंतल 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 04 गांजा तस्कर गिरफ्तार

01 कुंतल 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 04 गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 2 दिसंबर 2021 को खाना डलमऊ पुलिस एसओजी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चार गांजा तस्कर के अभियुक्तगणों १-विजयपाल,२-अमरपाल पुत्रगण-रामकिशनपाल,निवासीगण नियाजपुर थाना हैदरगंज,अयोध्या ३- सियाराम यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर, ४-दिलीप वर्मा पुत्र,स्व.देवता वर्मा निवासी कटका,खानपुर,पोस्ट द्वारिकागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक रायबरेली के दिशा निर्देशन में काम कर रही डलमऊ पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास मौजूद भुंसे से भरे हुए ट्रक की तलाशी लेने पर भूंसे के बीच मे छिपाकर रखा गया एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया गया।यह तस्कर लम्बे समय से भूंसे में छिपाकर गांजे की तस्करी का काम कर रहे थे और पुलिस इन्हे काफी समय से तलाश कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक जिले की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग तिराहे पर डलमऊ पुलिस एसओजी टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी बीच वहां पर पहुंचे एक ट्रक को टीम ने रोका और जब गाड़ी में मौजूद ट्रक में भरे हुए भूंसे की बिल्टी मांगी तो वह दूसरे राज्य की थी जिसपर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने चालक समेत गाड़ी में मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया और जब ट्रक में लदे भूसे को खंगाला गया तो उसके अंदर से बोरो में एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा मिला। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 368/2021 धारा 8/20/27A एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।बरामद वाहनो को मोटर अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है।