Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा ने सैफई मनाया लखीमपुर किसान स्मृति दिवस

सपा ने सैफई मनाया लखीमपुर किसान स्मृति दिवस

मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने एक सैकड़ा युवाओ के साथ मोमबत्ती जलाकर किसानों को दी श्रद्धांजलि

इटावा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर सैफई में एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने किसान बाजार में लखीमपुर खीरी की घटना के 2 माह बीत जाने पर किसानों की शहादत को याद करते हुए दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे उन्होंने दीपक जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश लखीमपुर की घटना को कभी नहीं भूलेगा उन्होंने कहा कि किसानों की स्मृति में पूरे देश की जनता एकजुट होकर बीजेपी को उसकी क्रूरता याद दिलाएं।3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 4 किसान शामिल थे अखिलेश यादव के आव्हान पर किसानों के संगठन व समाजवादी पार्टी बंद सहयोगी दलों ने आज 3 दिसंबर को दीप जलाकर किसानों को शहादत को याद किया है।इस अवसर पर संतोष शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष सपा, राजकुमार यादव, सुरजन सिंह, रामफल बाल्मीकि प्रधान, विजय यादव महोबा, विजय सिंह शाक्य, कमलेश शाक्य, पृथ्वीराज राजपूत, गणेश राजपूत, विशाल शाक्य, विकास यादव, राजेश यादव, इंद्रपाल शाक्य, संजीव यादव, संजू सैफई, गजेंद्र आचार्य, अवनीश यादव सैफई, सुरेंद्र सिंह यादव, सुभाष यादव, सत्यवीर यादव मनीष यादव चंदौली, अनुराग यादव गोरखपुर, आशुतोष मिश्रा मिर्जापुर, मौजूद रहे।