सिकंदराराऊ । क्षेत्र के गांव कासिमपुर में विद्युत विभाग ने बकाया के चलते गांव की लाइन काट दी । जिससे गांव तीन दिन से अंधकार में डूबा हुआ है। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।गांव कासिमपुर की विद्युत विभाग ने बकाए के चलते तीन दिन पूर्व लाइन को काट दिया। जिसके चलते गांव अंधकार में डूब गया। गांव में बिजली ने आने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार को ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई लोगों द्वारा बिल जमा किए गए हैं । कुछ लोगों पर बकाया होने के चलते विभागीय कर्मचारियों द्वारा पूरे गांव की लाइन को काट दिया गया। गांव में बिजली के न आने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस समय बच्चों की परीक्षाएं चल भी चल रही है। बिजली न आने से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं । ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी बकाए के चलते पहले लाइन काटते हैं और बाद में जोड़ने के नाम पर रुपए मांगते हैं । ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र गांव की लाइन जोड़ने की मांग की है।प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र राजपूत , डॉ नरसिंह पाल , मुनेश कुमार , सत्यप्रकाश , खूब सिंह , यशपाल सिंह , जितेंद्र कुमार , धर्मेंद्र कुमार , महीपाल सिंह , राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।