Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कारवान बनाएं – निर्मला दीक्षित

बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कारवान बनाएं – निर्मला दीक्षित

हाथरस। जनपद में  निर्मला दीक्षित मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन सदर तहसील हाथरस सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में सदस्या की अध्यक्षता में महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से आयोजित जनसुनवाई में कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र महिला उत्पीड़न, 3 जमीन , 2 आवास, तथा 1-1 विद्युत विभाग, राशन विभाग, शौचालय व पेंशन से संबंधित रहे।  सदस्या द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।कार्यक्रम में जनसुनवाई के पश्चात समस्त विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ संचालित योजनाओं को धरातल स्तर तक लाने तथा जन जन तक पहुंचाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय सदस्या ने स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार की परिकल्पना पर विशेष बल दिया तथा मिशन शक्ति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नारी स्वावलंबन के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि आज महिलाओं को पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने की साथ ही हर स्तर पर जागरूक होने आवश्यकता है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि वर्तमान समय मे एकल नारी की भी समाज में बहुत मजबूत स्तिथि है। पुलिस विभाग में महिलाओं की समस्या महिला अधिकारियों द्वारा ही सुनी जाती है जिससे की समस्त महिलाएं न्याय के लिए निसंकोच थानों में जाकर शिकायत कर रही हैं। हमें यह प्रयास करना है कि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र महिला या बालिका किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए साथ ही हमें बेटियों के साथ बेटों को भी संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है जिससे कि सामाजिक विसंगति को दूर किया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित सीओ सिटी  रुचि गुप्ता, एसीएमओ डॉ नरेश गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0 सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक , विकलांग कल्याण अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल ,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शाहीन द्वारा विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने उपस्थित जनसमूह को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित पेंशन योजना, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल समान कोष, नारी सम्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सुपरवाइजर  पुष्प लता एवं ओमवती महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी  मोनिका गौतम विधिसह परिवीक्षा अधिकारी  दीपक चौहान, संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, मनीशा भारद्वाज, राम जी वर्मा, प्रवीण, सीमा, ज्योति शिशुपाल, बंटी आदि उपस्थित रहे।