Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार से शराब की तस्करी करते दो पकड़े

कार से शराब की तस्करी करते दो पकड़े

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 3 पेटी अवैध शराब तथा कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 पेटी (36 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर (मारूती सुजुकी) कार नं. डीएल 3 सीसीआर/7254 के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम सौरभ पुत्र नन्नू सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर व सत्यम पुत्र मानपाल निवासी जैतपुर थाना हाथरस जंक्शन बताए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रितेश कुमार, एसआई नरेन्द्र पाल सिह व ब्रजेन्द्र सिंह, सिपाही जितेंद्र कुमार, प्रिन्स कुमार शामिल थे।