हाथरस। शहर की पत्थर वाली रोड़ स्थित कबाड़े के गोदाम में बीती अर्द्ध रात्रि को भीषण आग लग गई। आग की खबर के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कमप मच गया। फायर विग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग इतनी जबरदस्त थी कि लोग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते रहे। बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र की मधुगढ़ी निवासी बंटू कुरेशी की पत्थर वाली रोड पर प्लास्टिक कबाड़े का गोदाम है। बीती रात अर्द्ध रात्रि लगभग दो बजे उसमें से अचानक आग की लपटें उठती हुई लोगों को दिखाई दी और देखते ही देखते सेकड़ों लोग एकत्रित हो गये। सूचना फायर विग्रेड कर्मियों को दे दी गई। इस बीच आग इतनी उग्र हो गई कि आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों को दौड़ने लगे। लगभग दो घण्टे की भारी मशक्त के बाद आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फेक्ट्री स्वामी के अनुसार गोदाम के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन में सॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगीं है, जबकि हमने दर्जनों बार बिजलीं महकमे के अधिकारियों से इस सम्बंध में शिकायत की मगर लाइन को यंहां से नहीं हटाया गया।