Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संसद में सांसद ने उठाया हा.जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा

संसद में सांसद ने उठाया हा.जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा

हाथरस।  हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़े यात्री गाड़ियों की गंभीर समस्याओं को सदन में उठाया। सांसद ने सदन में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाथरस के रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन पर कालका मेल तथा महानंदा एक्सप्रेस वे गाड़ियों का ठहराव होता था। जिसको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता की भारी मांग है कि पूर्व में भी सदन में इन दोनों गाड़ियों का हाथरस जंक्शन पर ठहराव की मांग रख चुका हूं जिसका निवारण अभी नहीं हुआ है। मेरा रेल मंत्री से आग्रह है कि उक्त दोनों गाड़ियों के साथ-साथ मगध एक्सप्रेस एवं पूर्वा एक्सप्रेस का हाथरस जंक्शन पर 1 मिनट का ठहराव जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि संसदीय क्षेत्र की जनता को आवागमन में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वह दूर हो सकें और यात्री सुलभ यात्रा का लाभ ले सकें। सांसद ने बताया कि वह लगातार संसदीय क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को सदन में उठाते रहते हैं जिससे कि लोकसभा क्षेत्र वासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं पूरी तरह कार्यरत हूं। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी के साथ लोगों से आग्रह करता हूं आपके पास भी लोकसभा से जुड़ा हुआ कोई गंभीर मुद्दा हो जिसे सदन में उठाया जा सके जिससे लोकसभा हाथरस का विकास किया जा सके ऐसी किसी भी समस्या को आप मुझे फोन के माध्यम से या सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत जरूर कराएं जिससे कि मैं उस समस्या को सदन में उठा कर निवारण करा सकूं।