कानपुर। एक तरफ केंद्र सरकार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है। लेकिन सरकार का ये अभियान अभी सफल होता नजर नहीं आ रहा है। गंदे बहते पानी को प्रशासन देख कर भी अनदेखा किए हुए है। बर्रा क्षेत्र के जरौली फेस वन में लोग सीवर की समस्या से काफी दिनों से परेशान है। जिसकी वजह से कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं अक्सर लोगों के घर में बने शौचालय के जरिए गंदा पानी पूरे घर के अंदर बहने लगता है।इस समस्या का समाधान के लिए लगातार शिकायत किए जाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई। जरौली निवासी अनिल कुमार सचान ने बताया कि मेरी प्राइवेट सीवर लाइन चैंबर से ओवरफ्लो हो रही है। जिससे घर के अंदर से भी पानी बह रहा है। जब मैंने इसकी सफाई करानी चाही, तो सारे चैंबर तो खुल गए, पड़ोस के रहने वाले करुणेश सचान के बाहर वाला चैंबर नही खुल सका, क्योंकि उनके द्वारा चबूतरे का अवैध निर्माण कर उसको दबा दिया गया है और उसको खोलने के लिए राजी भी नही है। आपको बता दे कि काफी समय क्षेत्रीय लोग परेशान है। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद संतोष साहू व नगर निगम,आईजीआरएस, बर्रा थाना पुलिस से भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बहते गंदे पानी की वजह से लोग गंदगी में रहने पर मजबूर है। बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले वालों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है, लेकिन न तो पार्षद और न ही नगर निगम के अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे है। अब सोचने वाली बात यह है कि सरकार के द्वारा लगातार लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन उनके मातहत हाथ पर हाथ धरे बैठे है इतनी शिकायतों के बाद भी कोई अभी तक इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। तो हम सभी लोग धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।