कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर जिला बाल कल्याण समिति, बाल भवन फूलबाग में चलने वाले ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत लायंस क्लब कानपुर गैंजेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन उमा जैन अध्यक्ष ए.आई.डब्लू सी. ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। दिल्ली से पधारी मीनाक्षी आर्या ने सौंदर्य ब्यूटी एवं मेकअप के बारे में बताया उन्होंने बताया की ब्यूटी और मेकअप दोनों अलग-अलग है। मेकअप सौन्दर्य को निखारने का एक माध्यम है। चेहरे में यदि कोई कमी है, तो दाग धब्बे है, तो उसे मेकअप के द्वारा छिपाया जा सकता है, और उसी के साथ सौन्दर्य शिल्प के बारे में कुछ टिप्स भी दिए और ट्रिक्स भी बताई प्रारम्भ में संस्था के महामंत्री हरिभाऊ खाण्डेकर एवं उपाध्यक्ष भोला नाथ शुक्ल ने लायंस क्लब के अध्यक्ष सुभाष खन्ना एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल जी का बाल भवन की सौन्दर्य शिल्प कक्षा की शिक्षिकाएँ रेनू गुप्ता एवं नीलम अग्निहोत्री ने उनका स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ0 नरेश शास्त्री, हरिश्याम गुप्त और आनन्द गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » बाल भवन में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया