Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारी उत्साह व हुजूम के साथ अतुल सिंह ने किया नामांकन

भारी उत्साह व हुजूम के साथ अतुल सिंह ने किया नामांकन

ऊंचाहार/’रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कांग्रेस पार्टी से ऊंचाहार विधान सभा के उम्मीदवार अतुल सिंह ने बुधवार को नामांकन किया। इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं का खासा उत्साह और हुजूम देखने को मिला। कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने बुधवार की सुबह अपने गांव सराय श्री बक्स से निकलकर पहले सिद्धेश्वर मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उसके बाद वह नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। भारी जनसैलाब के बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार नई दिशा की ओर बढ़ चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार ने तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ,राकेश यादव , भोला साहू , कलश राज मिश्रा , दीपू सिंह चौहान , सत्यम साहू , गोलू अग्रहरि , अनुराग सिंह, अभिषेक मिश्रा , पप्पू मिश्रा , आदि मौजूद थे।