Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व कैबिनेट मत्री के समर्थन में जन संपर्क किया

पूर्व कैबिनेट मत्री के समर्थन में जन संपर्क किया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी समर्थक प्रधान विनय कुमार शुक्ला ने खुर्रमपुर सभा में पच्चास महिलाओं के साथ भ्रमण किया और लोगों को समाजवादी नीतियों से अवगत कराया।विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी पार्टियां मतदाताओं से संपर्क कर रहे है।इस दरम्यान खुर्रम पुर प्रधान ने हर दिल अजीज विकास पुरुष समाजवादी पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाने का संकल्प लिया और खुर्रम पुर बूथ से जीता कर भेजने का वादा किया है। इस दरम्यान सूरसती राजकुमारी,राजवती,सुषमा,चुन्नी शिव कुमारी,पूजा,जली मुन निशा,कलावती,रामदेव, चंदर,वृंदावन, गौतम,कृष्णा शिवकुमार,लाल जी मुन्ना सहित सैकड़ों लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे हैं।