रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनावी माहौल को शबाब पर पहुंचा दिया है। एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव व बाराबंकी सांसद द्वारा ऊंचाहार में जबरदस्त प्रचार करने के बाद शनिवार को उन्नाव सांसद साक्षी महराज ने लोधी मतदाताओं को साधने के लिए ऊंचाहार के कई गांवों में पसीना बहाया। साक्षी महाराज ने भाजपा उम्मीदवार अमर पाल मौर्य के पक्ष में लोधी बाहुल्य गांवों में पहुंचकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया और लोधी समाज के लोगों से कहा कि इस समाज को सबसे ज्यादा सम्मान भाजपा ने दिया है। आज इस समाज की पहचान स्व. कल्याण सिंह के कारण पूरे सूबे में मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोधी समाज भाजपा का ऋणी है और इस ऋण को चुकाने का मौका आ गया है। उन्होंने कहा कि पूरा ओबीसी समाज आज सभी समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। यह भाजपा के सबका साथ सबका विकास नारे को प्रमाणित करता है । भाजपा ने दलित ,पिछड़े वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है। किसान सम्मान निधि ,नि:शुल्क राशन का सबसे अधिक लाभ गरीब वर्ग को मिला है। ऊंचाहार के गांव बाबा का पुरवा ,गदागंज आदि की सभाओं में भाजपा सांसद ने अपील की कि एक एक मत भाजपा के पक्ष में होना चाहिए। जिससे एक ईमानदार और विकास करने वाली सरकार का गठन हो तथा उत्तर प्रदेश आगे बढ़ सके। उनके साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कल आयेंगे राजनाथ, तैयारी मुकम्मल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को ऊंचाहार विधान सभा में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री विधानसभा के जगतपुर विकास खंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। सभा में सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। किन्तु रक्षा का संबोधन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जाएगा। जिसमें उनका संबोधन फेसबुक समेत सभी इंटरनेट साइड पर लाइव रहेगा।