हाथरस।सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को दोपहर12 बजे से एक विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है। अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे इस दिन प्यार भी होगा तकरार भी होगा इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा साथ ही साथ इस दिन होने वालों रक्तदान शिविर को हम पुलवामा में हुए शहीदों को समर्पित करते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति वर्ष में एक बार अपने प्यार का इजहार करने का बहाना तलाशती है लेकिन भारतीय संस्कृति पूरे जीवन और प्रत्येक क्षण प्यार से मिलजुल कर रहने और जियो और जीने का मूल मंत्र पूरे विश्व को देती है। जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने बताया कि एडीएचआर का हमेशा से प्रयास रहा है कि अपनी भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार पूरे विश्व के पटल पर होना चाहिए हम अपने उत्सवों को भी दूसरे के जीवन में खुशियां लाने के लिए मनाते हैं।जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया व जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गुप्ता ने सभी से अपील की कि इस अनोखे, अद्भुत एवं आकर्षक कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अभियान को विश्वव्यापी बनाने में सहयोग करें साथी सा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पति-पत्नी ,भाई-बहन ,बाप बेटा, मां बेटी, यार दोस्त आदि आकर रक्तदान करें और जियो और जीने दो की परिभाषा को चरितार्थ करें।