हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार पर एकत्रित होकर महंगाई के विरोध में मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। धरने की अध्यक्षता राधेश्याम अग्निहोत्री व संचालन सत्यप्रकाश राजा रंगीला ने किया। पं. ऋषि कुमार कौशिक एवं अविनाश चंद्र पचौरी ने कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह विफल है और ऐसी सरकार की नीतियों की हम निंदा करते हैं। देवेंद्र शर्मा पूपू बौहरे एवं जितेंद्र गौतम एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में जहां रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं, उसके कारण गरीब एवं मध्यमवर्गीय का जीवन यापन काफी कठिनाइयों से गुजर रहा है। उपाध्यक्ष जैनुद्दीन जैन एडवोकेट एवं रोशनलाल वर्मा ने कहा कि सरकार की हर नीति जनहित के विरोध में है। वर्तमान सरकार धर्म और राष्ट्र की बात कर जनता के साथ छलावा कर रही है।जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव जनहित के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी और आज देश का हर वर्ग महंगाई के कारण त्राहि-त्राहि कर रहा है, जिस पर सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। वर्तमान भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार जन विरोधी सरकार है। प्रदर्शन में हरीशंकर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, विपिन अग्निहोत्री, पन्नालाल, कपिल नरूला, संजय कप्तान, गिरिराज सिंह गहलोत, विष्णु कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी, चौधरी उदल सिंह, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निखिलवर्ती पाठक, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, ठाकुर आकाश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन, रचित शर्मा आदि मौजूद थे।