Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फ्राड कर खाते से निकाले 20 हजार,पुलिस ने करवाए रिफंड

फ्राड कर खाते से निकाले 20 हजार,पुलिस ने करवाए रिफंड

हाथरस। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रिश्तेदार बताते हुये एक व्यक्ति के खाते से फोन पे के माध्यम से फ्रॉड कर 20 हजार रूपये पार कर दिए गए और घटना की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा रुपए वापस कराये गये हैं। गत 6 फरवरी को एक व्यक्ति सर्वेश कुमार पुत्र नेमपाल सिंह निवासी रमनपुर द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर फोन पे का अधिकारी बताते हुये फोन पे द्वारा उसको ऑफर के माध्यम से फोन पे से पैसे डालने को कहकर उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर फोन पे के माध्यम से खाते से 20 हजार रूपये निकाले गये थे। उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम की सक्रियता व अथक प्रयास से उक्त प्रकरण में सर्वेश कुमार पुत्र नेमपाल सिंह के 20 हजार रूपये वापस कराये गये हैं। रुपये वापस पाकर सर्वेश कुमार ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साइबर सेल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रुपए वापस कराने वाली साइबर सेल टीम में निरीक्षक चतर सिंह राजौरा प्रभारी साइबर सेल, सिपाही गौरव तोमर, मोहित कुमार शामिल हैं।