Tuesday, March 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण में कम प्रगति पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण में कम प्रगति पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज प्रातः 8 बजे कैम्प कार्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में दिनांक 7 अप्रैल को कम टीकाकरण होने पर एम0ओ0आई0सी0 के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को एमओआईसी संदलपुर ने बताया कि 165 बच्चों का दिनांक 7 अप्रैल को टीकाकरण कराया गया, इसी प्रकार राजपुर में 163, डेरापुर में 136, सरवनखेड़ा में 96 टीकाकरण कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एमओआईसी पर कम टीकाकरण होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न जायेगी। इसमें जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाही करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इस मौके पर एमओआईसी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सरवनखेड़ा मौजूद रहे।