पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शुक्रवार की दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीआईएसफ की स्थानीय यूनिट ने परियोजना संयंत्र क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर रिहर्सल शुरू किया। शुक्रवार की दोपहर बाद सीआईएसफ की अग्नि शमन यूनिट ने परियोजना के छठवीं इकाई के पास झाड़ियों में आग बुझाने का रिहर्सल शुरू किया। इस दौरान वहां पर पर दमकल की गाडियां लगाकर चारो तरफ से पानी की बौछार की जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व अग्निशमन कर्मचारी भी मौजूद रहे। इतनी भीड़ और दमकल वाहन द्वारा रिहर्सल को देखकर अन्य कर्मचारियों व श्रमिकों में भ्रम पैदा हुआ और उन्हें लगा कि परियोजना संयंत्र क्षेत्र में आग लग गई है। आग की सूचना पर पूरे संयंत्र क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान रिहर्सल का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भी भ्रम फैला। इस बारे में जब जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह रिहर्सल मात्र है और सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया है।
Home » मुख्य समाचार » सी आई एस एफ की मौजूदगी और सुरक्षा उपकरणों के साथ झाड़ियों में आग बुझाने का हुआ रिहर्सल