Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ रविवार 01 मई से किया गया है। पूर्णाहुति व हवन 07 मई एवं ब्रम्हभोज का आयोजन 09 मई को किया गया है। ब्रम्हभोज 12 बजे दिन से प्रारम्भ होकर प्रभु की इच्छा तक अनवरत चलता रहेगा।स्थानीय ग्राम मधुपुरी मुशीगंज में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर वीतराग, ज्ञानमर्ति परमहंस स्वामी सूर्यप्रबोधाश्रम जी महाराज स्वामी स्वात्मानन्द जी के मुखारबिन्दु से कथा ज्ञान रस की गंगा 1 मई से 7 मई तक रोजाना सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बहेगी। इस बात की जानकारी आयोजक मण्डल वेदांशु त्रिपाठी ने दी है। उन्होने बताया कि प्रत्येक दिन कथा विराम के पश्चात प्रसाद वितरण होगा एवं पूर्णारित 7 मई को होगी एवं ब्रम्हभोज का आयोजन 9 मई दिन सोमवार को किया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि भक्तों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है उन्होने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर कथा सुनने की अपील की है।