Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री को याद दिलाया वायदा,निशुल्क बिजली का संकल्प करें पूर्ण

भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री को याद दिलाया वायदा,निशुल्क बिजली का संकल्प करें पूर्ण

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के तहत किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने के संकल्प की मांग व विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है।भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम कलेक्टेªट प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान की उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूप की बिजली निशुल्क देने के वचन पर उत्तर प्रदेश के किसानों ने वर्तमान सरकार के संकल्प पर विश्वास कर उन्होंने सरकार बनवाई है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक दिए वचन का पालन नहीं हो पाया है। इसलिए किसानों की भावनाओं व मांगों को समझ कर किसान हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि सरकार द्वारा लिए गए संकल्प को शीघ्र पूर्ण करें।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र 2022 में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने के संकल्प को पूर्ण करें। सरकार गठन के बाद विद्युत विभाग के अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण तथा विद्युत बिलों को शुद्ध कराने और अघोषित बिजली कटौती को रोस्टर के अनुसार देने के लिए आदेशित करें तथा निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटर को रोकने का आग्रह किया गया है। भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री से उक्त मांगों पर शीघ्र ही गौर कर चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूर्ण करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष अरुनेश कुमार, संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला मंत्री प्रवीण कुमार, पवन कुमार तोमर, दुष्यंत सिंह चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सादाबाद महेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सहपऊ नीरज सिसोदिया, भूपेंद्र सिंह, अरविंद चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह, राजपाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, हरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, इंद्रपाल, गुलशन चौधरी, धीरी सिंह, जितेंद्र कुमार, रवि पुंडीर आदि तमाम किसान संघ के पदाधिकारी शामिल थे।