सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव अगसोली चौराहे से हर्ष फायरिंग करने व वीडियो बनाने पर युवक के साथ अवैध हथियार से मारपीट कर दांत तोड़ने के आरोप में वांछित चल रहे एक नामजद आरोपी को तमंचा (पोनियां) कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव भटीकरा निवासी अक्षय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार पुंढीर ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि 9 मई सुबह 8 बजे करीब उसके फोन पर गांव गन्थरी शाहपुर निवासी प्रशांत राणा पुत्र सुरेश राणा ने फोन कर उसे गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में बुलाया था । पीड़ित शाम साढ़े चार बजे करीब कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच गया । जहाँ प्रशांत राणा , आशीष पुत्र देवेंद्र सिंह , करू खान पुत्र सुल्तान खान निवासीगण गांव डंडेसरी व राहुल कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव पचों अपने हाथों में अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे । पीड़ित ने हर्ष फायरिंग करते हुए युवकों की वीडियो मोबाइल में बना ली । जब इसकी भनक युवकों को लगी तो उन्होंने पीड़ित को पकड़ लिया और जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार की बट से प्रहार कर उसका दांत तोड़ दिया तथा उसके मोबाइल को भी छीन कर तोड़ दिया । जिससे युवक घायल हो गया था । आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे । शुक्रवार को एसआई योगेंद्र कुमार ने सूचना पर दबिश देकर आरोपी राहुल कुमार पुत्र सत्य पाल सिंह निवासी गांव पचों थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।