Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मॉर्निस मास रेड़ का चलाया अभियान

मॉर्निस मास रेड़ का चलाया अभियान

फिरोजाबाद। विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम दबरई के अंतर्गत उपकेंद्र लालऊ पर मॉर्निंग मास रेड का अभियान चलाया गया।टीम में उपस्थित उपखंड अधिकारी अभिषेक राठौर ,सहायक अभियंता मीटर दीक्षा शर्मा, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, व अवनीश एवम समस्त लाइनस्टाफ मौजूद रहे। टीम ने लगभग 20 उपभोक्ता जिनके मीटर पूर्व में कनेक्ट किए गए थे उनकी केवल कनेक्ट पाई गई उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।