Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छोटे छोटे बच्चों ने ने सड़क सुरक्षा की फैलाई जागरूकता

छोटे छोटे बच्चों ने ने सड़क सुरक्षा की फैलाई जागरूकता

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। छोटे छोटे बच्चों ने सड़क यातायात के नियमों के पालन के लिए बड़ों को जागरूक किया है । शब्दों में मनुहार और सड़क सुरक्षा की बड़ी प्रेरणा के वाक्यों ने सबका दिल जीता है ।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनीपुर भटेहरी की प्रधानाचार्य आशा मौर्य के निर्देशन मे गुरुवार को सड़क सुरक्षा की जागरूकता रैली बड़ी बेमिसाल थी । इस रैली में छोटे छोटे बच्चों ने गांवों का भ्रमण करके हर एक व्यक्ति को यातायात के नियमों के बारे में बताया और उनसे इन नियमों के पालन करने का वचन भी लिया । बच्चों ने सड़क पर अतिक्रमण से होने वाली दुर्घटनाओं और अतिक्रमण न करने की भी गुहार लगाई है। रैली में बैण्ड बाजा बैनर के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर मीना मंच की सुगमकरता अरूणा सिंह ने बच्चों का सहयोग करके बहुत सुंदर रंगोली बनावायी। सहायक अध्यापक प्रभात मिश्र के अलावा अन्य लोगों ने भी इसमें बढ़चढ़कर सहयोग किया।