दुकानदार अपनी दुकानों के आस-पास रखे साफ-सफाई: माला श्रीवास्तव
ईओ रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए जमीन चिन्हांकन कर उन्हे करे शिफ्ट: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बचत भवन सभागार में जनपद के व्यापार मण्डल संगठन के साथ रायबरेली शहर की जाम की समस्या को दूर करने के लिए शान्तिपूर्वक अवैध अतिकमण हटाने के लिए बैठक कर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल से कहा कि नगर पालिका रायबरेली क्षेत्र के निवासी नियमित रूप से दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने से लोगों को जाम व भीड़-भाड़ का समस्या करना पड़ता है। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान बिना किसी तोड़-फोड़ के निरन्तर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपलोग जब अपनी दुकान बंद करते है तो दुकानो के आसपास कूड़ा बिखरा रहता है आप लोग अपनी दुकानों के आस-पास स्वयं सफाई करे तथा कूड़े को कूडेदान में ही डाले। आप लोगों अपने क्षेत्र के दुकानदारों से अपील करे कि अपनी-अपनी दुकानों के अन्दर ही अपनी सामग्री को रखे और अपने-अपने वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा करे, जिससे लोगों व दूसरी गाड़ियों के आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने उपस्थित व्यापार मण्डल के संगठनों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकों/दुकानदारों को अवैध स्थायी/अस्थायी कब्जा व अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक करें।जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए जमीन चिन्हांकन कर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यापारियो से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। बैठक में उपस्थित व्यापारियो द्वारा अपने-अपने सुझाव भी व्यक्त किये गये। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित व्यापार मण्डल के लोग उपस्थित रहे।