कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा आजादनगर निवासी मनीष ट्रक मकैनिक का काम करते है|पिछले नौ माह पूर्व मनीष की पत्नी ऊषा देवी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल मे भर्ती हो गई| जिसकी वजह से मनीष को काफी पैसो की सख्त जरूरत पड़ी|इसी बीच मनीष की गोपालनगर निवासी एक युवक से मुलाकात हो गई| जिसने मनीष को सरकारी लोन दिलाने के नाम पर मनीष का आधार कार्ड मांग लिया| और कैफे मे ले जाकर फार्म भरवा लिया| और पैसे खाते मे आने की बात कहकर चला गया|एक महिने बीत जाने के बाद मनीष के पास लोन कम्पनी से ई एम आई वसूली करने वाले एजेंटो को फोन आना शुरू हो गया|जिसके बाद मनीष पता लगा की उसके साथ ठगी हो गई|मनीष ने बताया की उसके आधार कार्ड से गोपाल नगर निवासी युवक ने एक ए सी ,बीस हजार का फोन और कुछ कैश की ठगी की है|इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।