Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली डेस्क पर नही सुरक्षित महिला सिपाही,अश्लिता का वीडियो वायरल

कोतवाली डेस्क पर नही सुरक्षित महिला सिपाही,अश्लिता का वीडियो वायरल

कानपुर। महिला सुरक्षा की बड़ी बडी ढींगे हाकने वाला प्राशाशन खुद अपने विभाग मे काम करने वाली महिला की सुरक्षा करने मे नाकाम है। कानपुर कोतवाली से वायरल वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक पुरूष सिपाही अपने साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहा है। पुरूष सिपाही बार-बार महिला डेस्क पर कार्ययत सिपाही का हाथ पकड़ रहा है।वही महिला सिपाही बार-बार उसका हाथ हटा रही है। पर पुरूष सिपाही है कि मानने को तैयार ही नही।फिलहाल वायरल वीडियो कानपुर कोतवाली का बताया जा रहा है। और आरोपी सिपाही का नाम करन सिंह बताया जा रहा है। सीसीटीवी वायरल होने के बाद एस पी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि वीडियो लगभग तीन महिने पुराना है। फिर विभाग मे इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाशत नही की जायेगी।आरोपी सिपाही को सस्पेंड़ कर दिया गया।अगर महिला सिपाही लिखित रूप से शिकायत करेगी। तो आरोपी पर कार्यवाही की जायेगी।फिलहाल अभी तक कोई भी शिकायत नही आई है।