Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप,एसडीएम को लिखा पत्र

महिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप,एसडीएम को लिखा पत्र

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महिला प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र तहसीलदार को देते हुए पूर्व प्रधान व लेखपाल पर मिलीभगत कर ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर कब्जा कराने व महिला ग्राम प्रधान को जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। बीडीओ व एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए महिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान क्षेत्र के दर्जन भर ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।बताते चलें कि क्षेत्र के पूरे अचली मे तैनात लेखपाल गम्भीर सिंह द्वारा बुधवार को पूरे अचली की महिला प्रधान कलावती व प्रधान पति के विरूद्ध ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया। तो वहीं शुक्रवार को़ उपजिलाधिकारी सालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए महिला ग्राम प्रधान ने गम्भीर आरोप लगाते हुए लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। दिये गये पत्र में महिला ग्राम प्रधान कलावती ने कहा कि पूर्व की महिला प्रधान के पति दिनेश कुमार व लेखपाल गम्भीर सिंह जो कि पांच वर्षो से गांव में तैनात है मिलकर ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि गाटा सं0 16, 17, की पांच बीघे जमीन पर पूर्व प्रधान पति दिनेश कुमार द्वारा कब्जा कर रखा गया है तो वहीं चारागाह की भूमि गाटा सं0 225 दो बीघे , खलिहान भूमि गाटा सं0 551, 504 लगभग 7 बीघे पर पैसा लेकर लोगो के आवास बनवा रखे हैं। यही नही महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि जब वह प्रधान बनी और इन कब्जेदारों के विरूद्ध खड़ी हो गयी और इससे आगे कोई कब्जा नही होने देने की बात कही जिसपर लेखपाल गम्भीर सिंह नाराज हो गये। बीते 24 मई को महिला ग्राम प्रधान आंधी में गिरी अपनी टीन को रखवा रही थी तभी लेखपाल गम्भीर सिंह ने पहुंचकर उसे भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए कि तुम यह टीन शेड नही रख सकती हो। जिसके विरोध में प्रार्थिनी ने 1076 पर फोन लगा दिया और मौके पर पहुंची डायल 112 ने लेखपाल को बुलाया। जिससे नाराज होकर लेखपाल गम्भीर सिंह ने तुरन्त कोतवाली में पहुंचकर महिला प्रधान व प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में कलावती ने लेखपाल की जांच करा लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।