सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नि:शुल्क प्याऊ बस स्टेशन सलोन पर दिनांक 20 मई 2022 से अविरल संचालित रहा है जिसका आज समापन हो गया। समापन अवसर पर बोलते हुए उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे नि:स्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल हैl जो अनुकरणीय हैं हमें इन बच्चों से सीख लेकर दूसरों की सेवा करनी चाहिएl सलोन कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सेवाओं को सराहा और कहा यह बच्चे देश के कर्णधार हैं आगे चलकर यह अपनी सेवा भाव से देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बस स्टॉप परिसर में दो वटवृक्ष का भी रोपड़ उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा एवं इंस्पेक्टर संजय त्यागी जी द्वारा किया गयाl भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्काउट गाइड की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दीl जनपद स्तर से पधारी वंदना श्रीवास्तव ,स्टेशन इंचार्ज उमेश सिंह ,समाजसेवी मोहम्मद कसीम, सिद्दीकी, शीतल मिश्रा ,राजेंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद वसीम प्रधानाध्यापक, कदीर अहमद स्काउट मास्टर, सुरेखा देवी ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही भाजपा से सलोन विधानसभा के प्रभारी अध्यक्ष बृजेश शुक्ला भी मौजूद रहे। गाइड कैप्टन साधना शर्मा जिन्होंने बड़ी लगन और मेहनत से आठ दिवसीय कार्यक्रम को सफलता के साथ संपन्न कराया उन्होंने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया और कहा, उसकी कुदरत में शामिल है हर मुश्किल का हल देना ,मेरा काम है पेड़ लगाना उसका काम है फल देना। हमारी पूरी टीम सेवा भाव और निष्ठा से भविष्य में भी यह पुनीत कार्य करती रहेगी।