यूपी की टीम में कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर की छात्रा का हुआ चयन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनसीईआरटी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित कराएं जाने वाले नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का चयन हुआ। राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी का चयन यूपी टीम में किया गया है। यूपी की तरफ बनी टीम में चार छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें रायबरेली की खुशी का भी चयन योग टीम में किया गया है।बता दें, एनसीईआरटी की तरफ से अप्रैल महीने में नेशनल योग ओलंपियाड में चयन के लिए प्रदेशों से कहा गया था, जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की तरफ से चयन प्रक्रिया की गई थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खुशी के साथ में चार बेटियों का चयन किया गया है, जिसमें आखिरकार खुशी का भी चयन हुआ है। बच्ची को आगे बढ़ाने में विद्यालय के अनुदेशक विवेक रावत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने खुशी को योग सिखाकर अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। इसके बाद में आखिरकार उसका चयन बड़ी प्रतियोगिता में हो गया है। खुशी के चयन पर खेल शिक्षक विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खुशी शुरू से ही खेल में बहुत मेहनत करती रही है, इसकी वजह से अब बेटी का चयन बड़ी प्रतियोगिता में हो गया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल का भी समय-समय पर विद्यालय में आकर बच्ची और अनुदेशक और अन्य शिक्षकों का भी मार्गदर्शन मिलता रहा है। अब इसकी वजह से खुशी का चयन हो गया है।