सिकंदराराऊ l कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस द्वारा ग्राम – नगला सूसामई में एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है lकेंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी ने प्राकृतिक पोषण वाटिका को लगाने के लिए मिट्टी में उपयुक्त नमी के साथ गोबर या केंचुए की खाद को मिलाकर बायोडीग्रेडेबेल पोलीबैग में मिट्टी को भरकर उस में इस आने वाले मौसम के सब्जी के बीजों को वो देते हैं l इस तरह से इतने गरम मौसम में भी पेड़ या ठंडी जगह पर बैग्स को अंकुरन के लिए रख देते हैं तो किसान को समय से पहले फलत मिलती है। मंडी में अधिक मूल्य पर उत्पाद बिकता है तो किसान को लाभ होता है l साथ ही कम जगह होने पर मचान बिधि से सब्जियों को उगाने की भी सलाह दी l कार्यक्रम में उपस्थिति केंद्र के वैज्ञानिक डॉ कमल कांत वैज्ञानिक कृषि अनियंत्रण ने बताया कि सब्जियों का उत्पादन कृषक महिलाएं इस बदलते मौसम में मिनी पालीहाउस बनाकर, टपक विधि से सिचाई कर पानी की बचत कर अतिरिक्त आय बड़ा सकती है।