सिकंदराराऊ।प्रशासन द्वारा अतिक्रमण और अंकुश लगाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हों लेकिन सिकंदराराऊ के लोग अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। जब प्रशासन ने कार्रवाई का भय दिखाया तो स्थाई अतिक्रमण कारी दुकानदारों द्वारा अपने अतिक्रमण तुडवा कर प्रशासन का सहयोग करने की हिम्मत दिखाई गई वहीं अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं।उन्होंने प्रशासन को चिढ़ाते हुए अपनी दुकानों के आगे तख्त एवं अन्य सामान लगाना शुरू कर दिया है । जिससे वे लोग पसोपेश में हैं जिन लोगों ने प्रशासन के कहने पर अपनी दुकानों के आगे से लेंटर तथा सीढ़ियों को तुडवा दिया। परंतु अब प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,जो बाजार में अतिक्रमण को बढ़ावा देने में जुटे हैं। कुछ दुकानें तो पूरी तरह सड़क पर ही लगी हुई हैं।
उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा का कहना है कि बाजार में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग अस्थाई अथवा स्थाई किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बाजार में अपनी दुकान या मकान के सामने किए हुए हैं। उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा उनको चिन्हित करके शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।