हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आदेश पर गर्मी के मौसम में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए फायर बिग्रेड विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में स्वयंसेवी सचेतकों को तैयार किए जाने के बाद आज उन्हें पुलिस कप्तान द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है और इन आगजनी की घटनाओं पर तत्काल मदद पहुंचाने और आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिवसों की कार्य योजना के अंतर्गत फायर सर्विस मुख्यालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी फायर स्टेशनों के प्रभारी एफएसएसओ पुरुषोत्तम सिंह, विजेंद्र सिंह, दीपक कुमार एवं ली फायरमैन राजकुमार गौतम, उदय प्रताप सिंह, हरिवंश शर्मा द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में 100 100 स्वयंसेवी सचेतकों को अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया और इन सभी स्वयंसेवी सचेतकों को आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा अग्नि सचेतक प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह भी मौजूद थे।