Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोचिंग के बाहर से छात्रा की स्कूटी हुई चोरी

कोचिंग के बाहर से छात्रा की स्कूटी हुई चोरी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 5 निवासी रूचि यादव पुत्री चमन सिंह यादव के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे वह बर्रा दो रामजानकी के पास स्थित ग्लोबल कोचिंग सेन्टर मे अपनी स्कूटी (संख्यायूपी78एफ ए6389)से कोचिंग पढ़ने गई थी।जिसे रूचि ने कोचिंग के बाहर खडी करके गई।लगभग दो धंटे बाद कोचिंग पढ़कर वापस आई, तो देखा कि रूचि की स्कूटी पार्किंग की जगह पर नही खड़ी थी। जिसके बाद रूचि ने कंट्रोल रूम पर अपनी स्कूटी चोरी हो जाने की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास पूछताछ कर जॉच शूरू की। आप को बता दे कि पीड़ित रूचि चर्चित संजीत अपहरण के बाद हत्या कांड़ मे म्रतक संजीत की बहन है।