रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली ने बताया है कि जनपद रायबरेली में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये तहसील/ब्लाक स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक आस्थान व मिनी औद्योगिक आस्थान स्थापित किए गये हैं, जिसमें रिक्त भूखण्ड उद्यमियों को आवंटित किये जाते हैं। वर्तमान में औद्योगिक आस्थान बछरांवा में रिक्त भूखण्ड/शेडों की संख्या-02, मिनी औद्योगिक आस्थान शिवगढ़ में रिक्त भूखण्डों की संख्या-01, मिनी औद्योगिक आस्थान ऊंचाहार में रिक्त भूखण्डों की संख्या-02, जिसमें एक भूखण्ड अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित है तथा मिनी औद्योगिक आस्थान डलमऊ में रिक्त भूखण्डों की सं0-03, जिसमें तीनों भूखण्ड अनुसूचित जाति/जनजाति के लिये आरक्षित हैं।ऐसे उद्यमी जो उद्योग लगाने के इच्छुक हों, दो माह के अन्दर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र रायबरेली कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। आवंटन एवं इससे सम्बन्धित प्रक्रिया की जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।