पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूंछ तांछ के मामले में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस का आरोप है कि ईडी सरकार के इशारे में उत्पीड़न का काम कर रही है। जिस मामले में एक बार पूरी जांच होकर मामले को खत्म किया जा चुका है, उसको दोबारा शुरू करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को वापस किये जाने व इसको 15 वर्ष तक की बहाली की मांग भी की गई।ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंभू शरण पाल ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेहंदी हसन, भीषम सिंह, साजू नकवी, आजम खान, रेखा विश्वकर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।