Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने डग्गेमारी करते हुए दो प्राइवेट बस पकड़ी, चालक परिचालक फरार

एसडीएम ने डग्गेमारी करते हुए दो प्राइवेट बस पकड़ी, चालक परिचालक फरार

सिकंदराराऊ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर तहसील के सामने दो प्राइवेट बस डग्गेमारी करते हुए पकड़ लीं। दोनों बस के चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। दोनों बस कासगंज से अलीगढ़ के लिए जा रही थीं।उप जिलाधिकारी ने दोनों बसों को पुलिस की कस्टडी में दे दिया है। वहीं कार्रवाई के लिए एआरटीओ निर्देश दिए हैं।बता दें कि कासगंज से दिल्ली तक प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। डग्गेमारी को रोकने के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं और प्रशासन द्वारा भी यदा-कदा कार्यवाही इस दिशा में की जाती रही है। लेकिन प्राइवेट बसों द्वारा की जाने वाली डग्गेमारी पर अभी अंकुश पूरी तरह नहीं लग पा रहा है। कासगंज, एटा एवं फर्रुखाबाद तथा बदायूं से दिल्ली और अलीगढ़ के लिए प्राइवेट बस सेवा लगातार जारी है। सोमवार को दो प्राइवेट बस कासगंज से अलीगढ़ की ओर जा रही थीं। तहसील के सामने उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने दोनों बसों को रुकवा लिया। बस रोकने का इशारा करते ही बस चालक व परिचालक बस खड़ी करके मौके से फरार हो गए। उप जिलाधिकारी ने सवारियों से पूछा तो बताया गया कि कासगंज से अलीगढ़ के लिए 70 रुपये की प्राइवेट पर्ची टिकट के नाम पर दी गई है।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की डग्गेमारी को रोकने के लिए शासन के स्पष्ट निर्देश हैं। कोई भी प्राइवेट वाहन डग्गेमारी नहीं कर सकता है। डग्गेमारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी दोनों प्राइवेट बस को पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है। वहीं परिवहन विभाग को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।