Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न करें-डीएम

हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न करें-डीएम

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था ईऑन एक्सचेंज इण्डिया लिमि. मुम्बई को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार करते हुए बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए।
सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 डीपीआर प्रस्तुत की हैं। जिसमें से 11 डीपीआर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष 16 डीपीआर की पुनः समीक्षा करने के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनपद में कार्यरत डीपीएमयू, टीपीआई तथा आईएसए के कर्मचारियों को निर्धारित ग्राम पंचायतों में भूमि के चयन हेतु सर्वे कार्य कराने तथा भूमि की यथा स्थिति के संबंध में ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीएम, संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।