Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » जिला कारागार में लगा विधिक जागरूकता शिविर

जिला कारागार में लगा विधिक जागरूकता शिविर

कानपुर देहात।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 16.07.2022 को जिला कारागार में संगीता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा बन्दियों के अधिकार उनके सुधार एवं पुनर्वास के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बन्दीगण के अधिकारों उनके सुधार तथा उनके पुनर्वास के बारे में बताया गया तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने का पूर्ण प्रयास किया गया।उक्त शिविर के तहत बन्दीगण के मौलिक अधिकारों के बारे विशेष जानकारियां दी गयीं साथ ही जिला कारागार, कानपुर देहात में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण भी किया गया।उक्त शिविर में संगीता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पैनल अधिवक्तागण- डॉ० प्रभा कुमारी यादव, रीना कटियार एवं अजय सिंह, जेलर- विजय कुमार पाण्डेय एवं मिथलेश सिंह उपजेलर- शिवाजी सिंह तथा महिला व पुरुष बन्दीगण उपस्थित रहे।