हाथरस। श्रावण मास का महीना शुरू होते ही शिवालयों में आज सुबह से ही जहां पूजा अर्चना का दौर रहा। वहीं भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया गया। जबकि रविवार को श्रावण मास के उपलक्ष में भैरव मंदिरों पर भी भव्य फूल बंगला एवं श्रृंगार दर्शन आयोजित कराए गए।श्रावण मास के उपलक्ष में आज शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिरों में पहुंचकर भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए उन्हें बेलपत्र आदि अर्पित कर उनकी सेवा पूजा एवं आराधना की गई। इसी क्रम में श्रावण मास के उपलक्ष में भैरव मंदिरों पर भी भव्य सजावट एवं श्रृंगार किए गए और शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित बड़े लाल भैरव मंदिर पर पहले रविवार को हरियाली दर्शन भैंरों बाबा के कराये गए और दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही।