Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » टैम्पों व बुलेट में भिडन्त,सिपाही सहित दो घायल

टैम्पों व बुलेट में भिडन्त,सिपाही सहित दो घायल

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड पर आज एक खड़े ट्रक को ओवरटेक कर रहे एक ऑटो व बुलेट पर सवार पुलिसकर्मी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी व टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु आगरा रेफर किया गया है।बताया जाता है जनपद अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गिलहटा निवासी सिपाही कौशल पुत्र रघुवीर सिंह आगरा पुलिस लाइन में तैनात है और आज वह अपनी बुलेट द्वारा आगरा से अपने घर आ रहा था तभी हाथरस रोड पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे एक टेंपो भी खड़ा था और उक्त टैंपू में पंचर हो जाने के कारण टेंपू चालक पंचर ठीक करवाने के बाद अचानक अपने टेंपो को ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकल रहा था तभी बुलेट व टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी व टेंपो चालक सलमान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी एडीए कॉलोनी अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर सूचना पाकर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई और घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में आगरा रैफर किया गया ।