Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देशभक्ति की प्रेरणा बनी डायल-112, निकाली तिरंगा यात्रा

देशभक्ति की प्रेरणा बनी डायल-112, निकाली तिरंगा यात्रा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी परिविक्षाधीन अरुण सिंह नौहवार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में “डायल-112 तिरंगा यात्रा” निकाली गयी। डायल-112 पुलिस बल के साथ बरगद चौराहे से विशाल डायल 112 पीआरवी गाड़ियों की तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई, जो शहर के प्रमुख चौराहों सिविल लाइंस, सारस चौराहा, रतापुर, त्रिपुला, कहारों का अड्डा, बस अड्डा चौराहा, लालगंज चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जेल रोड होते हुए, डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान आम जनमानस को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया।